नौगढ़ ब्लॉक सभागार में DM साहब ने बंद की ABSA की बोलती, जाने पूरा मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस चलाया गया, जिसमें 40 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर गुहार लगाए, जिसमें से केवल 2 का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से जनकपुर ग्राम पंचायत का संपूर्ण जांच होने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले में बाबूलाल पुत्र बचाऊ के द्वारा इनका आरोप है कि जनकपुर ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं कराया गया है। यहां के सभी कार्यों में काफी धांधली और गबन किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना था कि आवास, शौचालय, चकरोड नाली इत्यादि का पैसा निकाल कर गबन कर चुके हैं।
इसके अलावा रामजन्म निवासी अमदहांचरनपुर ने शिकायत की कि चकबंदी कर्मियों के द्वारा ₹5000 मांगा जा रहा है। इनकी जमीन जो बंधे में पड़ गई है, उसे वह किसी दूसरे जगह देने के लिए पैसे मांग रहे हैं। प्रार्थी ने कहा कि उसके पास इतना पैसा ना होने के कारण प्रार्थी जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने 1 हफ्ते के अंदर इनका पूरा डिटेल की जानकारी मांगी है।
नगीना प्रसाद पुत्र बेचू निवासी ग्राम धनकुवारी इनका कहना है कि हमारे परिवार के लोगों को आज तक सरकारी शौचालय नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है। प्रधान के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं सुनता है। आज जिलाधिकारी ने 1 हफ्ते के अंदर इन्हें शौचालय आवंटित करने का आदेश जारी किया।
अंतू पुत्र स्वर्गीय रमन निवासी ग्राम बोदलपुर ने शिकायत की कि वह तीन साल से तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं। अभी तक उनके रास्ते की फरियाद नहीं सुनी गई।
शिवपाल सिंह पुत्र कृष्ण देव निवासी जय मोहनीमूर्तियां ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पूर्व माध्यमिक विद्यालय जय मोहनी में लालचंद कोल पुत्र बाल गोविंद कोल के द्वारा कब्जा किया गया है, जिसमें वह पिछले कई वर्षों से अपना पूरा परिवार लेकर रहते हैं.. लेकिन इसका विरोध कोई नहीं कर रहा है। यहां के टीचर व एबीएसए अरविंद यादव सारे मामले को जानते हुए अनजान बने हुए हैं। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने एबीएसए को और बीएसए भूपेंद्र सिंह को बुलाकर पूछा तो मौके पर एबीएसए अरविंद यादव इस मामले से अनजान बन गए।
इस पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा फटकार लगाते हुए कहा गया कि नौगढ़ में बैठकर तुम्हारी ड्यूटी पूरी हो जाती है। तुम्हें यह नहीं पता है कि विद्यालय कैसे चल रहे हैं। तत्काल इसका पता करके खाली कराओ और कानूनी कार्रवाई करो। इसके बाद इसकी रिपोर्ट 3 दिन के भीतर हमारे यहां प्रेषित करो।
इसके बाद सभागार के बाहर जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ साहब के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर पर अपना सिग्नेचर करते हुए कहा कि इसका फॉलो अप करवाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया, वीडियो सुदामा सिंह यादव, एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव, नक्सल क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*