जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में नहीं पहुंचे डीएम-एसपी, समाधान दिवस में अफसरों ने की खानापूर्ति

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी की गैर-मौजूदगी में  अपर जिलाधिकारी अभय पांडे  की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान निपटाने की कोशिश की गयी।
 

कई विभागों के मातहत भी रहे नदारद

काफी संख्या में मायूस फरियादी वापस लौटे

कोटेदारों-आंगनवाड़ियों की जमकर शिकायत

सीडीपीओ को मिली चेतावनी 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी की गैर-मौजूदगी में  अपर जिलाधिकारी अभय पांडे  की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान निपटाने की कोशिश की गयी। इसमें  कुल 26 शिकायतें आईं। इनमें मात्र एक का ही निस्तारण हो सका। समाधान दिवस पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के न पहुंचने से मातहत भी कम संख्या में ही पहुंचे। जिलाधिकारी के न पहुंचने पर कई फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए। ऐसा लगता है कि आज कुल मिलाकर खानापूर्ति ही की गई। 

आपको बता दें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को करनी थी। जिसमें जिले स्तर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति के बीच समाधान दिवस का आयोजन होना था। मगर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के इस कार्यक्रम में ना आने से काफी संख्या में फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की कुर्सी खाली रही। फरियादी दोपहर बाद तक जिले के  अधिकारियों की राह देखते रहे। कुछ विभागों के अधिकारी दिन में  एक बजे के के बाद तहसील के बाहर दिखाई पड़े।  

samadhan diwas

समाधान दिवस में मरवटिया गांव से समूह में पहुंची महिलाएं वंदना, मांडवी, संगीता ज्योति ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि  आंगनबाड़ी कार्यत्री सविता के द्वारा छः महीने से पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है।  इस पर एडीएम ने सीडीपीओ सरोज रानी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्रवाई करने को कहा। ‌साथ ही झुमरिया निवासी परमशीला ने गांव के कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की। ‌ गोलाबाद से आए विकलांग कैलाश ने बताया कि काफी दिनों  से दौड़- भाग रहा हूं। चिकित्सक प्रमाण पत्र नहीं बना रहे है।

इसके अलावा जयमोंहनी निवासी शिव शंकर ने अधिकारियों को बताया कि अधिकांश समस्याएं चकबंदी विभाग, राशन कार्ड ,राजस्व, और पैमाइश को लेकर के दी गई। अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

samadhan diwas


 इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, उपप्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी सत्यपाल सिंह डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*