जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शनिवार को नौगढ़ में होगा संपूर्ण समाधान दिवस, अब तहसील सभागार में होगा आयोजन

तहसील भवन में सभागार का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप व जिलाधिकारी महोदय चन्दौली के निर्देश के कम में दिनांक 02.09.2023 से आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन तहसील सभागार नौगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
 

बदल गया है समाधान दिवस का स्थान

अब ब्लॉक नहीं तहसील सभागार में होगा आयोजन

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने दी है जानकारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी के द्वारा 2 सितंबर दिन शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का नौगढ़ तहसील के सभागार में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वहां पर चंदौली जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त आला अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा लोगों की शिकायत और समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण करने की कोशिश करेंगे।

नौगढ़ तहसील के  उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि तहसील नौगढ़ का भवन निर्माणाधीन होने के कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय नौगढ़ के सभागार कक्ष में आयोजित किया जाता रहा है। तहसील भवन में सभागार का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप व जिलाधिकारी महोदय चन्दौली के निर्देश के कम में दिनांक 02.09.2023 से आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन तहसील सभागार नौगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

लोगों को अपनी शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन देकर इस मौके का लाभ उठाना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*