जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कारखास संदीप यादव पर है साहब की खास-कृपा, तबादले के बाद भी नहीं गया बबुरी

अब तक के इतिहास में ऐसे इकलौते पुलिस अधीक्षक चंदौली को मिले हैं जो की भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किया है। यही नहीं कही कही पूरे थाने पर ही करवाई कर दिया है।
 

नौगढ़ के इस कारखास पर क्यों नहीं पड़ी कप्तान की नजर

ट्रांसफर होने के बाद भी जंगल में कर रहे हैं मंगल

कप्तान बोले- जल्द बता चल जाएगा असली कारण

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए पुलिसकर्मियों पर थोक भाव में कार्यवाही कर रहे हैं, लेकिन नौगढ़ थाने में तैनात सिपाही संदीप यादव का बाल बांका नहीं हो रहा है। हालांकि उसका ट्रांसफर भी जुलाई महीने में बबुरी के लिए कर दिया गया था, लेकिन उस पर अभी तक साहब की निगाह नहीं पड़ पाई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अपने थानेदार साहब के खासमखास लोगों में शुमार संदीप यादव की जंगल वालों पर खास पकड़ है। इसीलिए उसे छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। इस इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है कि नौगढ़ में यह सिपाही क्यों रहना चाहता है, जबकि उसका तबादला बबुरी थाने पर हो चुका है।

 transferred

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे  लगातार पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई किए जा रही है। अब तक के इतिहास में ऐसे इकलौते पुलिस अधीक्षक चंदौली को मिले हैं जो की भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किया है। यही नहीं कही कही पूरे थाने पर ही करवाई कर दिया है, लेकिन जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात संदीप यादव पर उनकी नजर अभी तक नहीं पड़ पाई है।

सूत्रों की माने तो संदीप यादव नौगढ़ थाने में कार्यखासी करते हैं और जंगल में मंगल करने के कारण साहब की आंख के तारे हैं। जुलाई महीने में बबुरी थाने पर उनका स्थानांतरण भी हुआ था, लेकिन वह नौगढ़ से जाना नहीं चाह रहे हैं। इसीलिए लोगों में इस बात को लेकर जोरों पर चर्चा है कि आखिर क्या कारण है कि कई लोग नौगढ़ जाना नहीं चाहते हैं, लेकिन सिपाही संदीप यादव का ट्रांसफर भी हो गया तो वह नौगढ़ को छोड़कर नीचे अन्य थानों पर जाना नहीं चाह रहा है।

हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर क्या कारण था कि स्थानांतरण होने के बाद भी वह अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। अगर वसूली की बात सही होगी तो इस पर भी कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*