नौगढ़ के हॉट स्पॉट वाले इलाके में बरती जा रही है सावधानी, लगातार रहा है सैनिटाइजिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांवा गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव की वजह से सभी विभाग के कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी समय समय से सही सही तरीके से करते हुए मिले, जिसमें सफाई कर्मी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर बस्ती की सफाई कर रहे हैं। तो वहीं सैनिटाइजिंग का कार्य भी निरंतर समय समय से किया जा रहा है।
गांव में पुलिस विभाग की टीम भी बस्ती में आने जाने वालों को रोक रही है ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर का अंदर ना जाने पाए व ना ही बस्ती का कोई भी आदमी बाहर जा सके। इसके लिए जगह जगह पर बैरियर लगाकर निगरानी बरती जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि मझगांवा गांव के एक बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से हॉटस्पॉट कर दिया गया है, जिसमें समय समय से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर बस्ती के लोगों को चेकअप कर रही है। वहीं बचाव के लिए भी बता रही है कि इस बीमारी से आप लोग बच सकते हैं । इसके लिए आप लोगों को अपने घरों में ही रहना है जो भी आवश्यकता पढ़ती है। उसके लिए वालंटियर टीम लगाई गई है जिसका नंबर आप सभी लोगों के दरवाजे पर लगाया गया है। उस नंबर पर संपर्क करके अपने घर पर ही सभी भोजन संबंधित व स्वास्थ्य संबंधित सामान उपलब्ध करा सकते हैं।
वही मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव के द्वारा शिफ्टवार सिपाहियों की ड्यूटी लगाकर सुचारू रूप से लोगों को हॉटस्पॉट का पालन करा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*