राजवाहा पुल के समीप हुआ हादसा, गाय से टकराकर हुई बाइक सवार संजय कोल की मौत
नौगढ़ इलाके में बाइक सवार की मौत
जानें कैसे हुआ हादसा
अस्पताल में जाते-जाते तोड़ दिया दम
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के राजवाहा पुल के समीप मंगलवार की रात 9 बजे गाय से टकराकर बाइक सवार मझगावां गांव निवासी 38 वर्षीय संजय कोल की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
आपकों बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव निवासी संजय कोल समीप के गांव तेंदुआ में कुछ जरूरी काम से आया था। मंगलवार को रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होक घर आ रहा था। वह जैसे ही नौगढ़ रावर्टसगंज मार्ग पर स्थित राजवाहा पुल के समीप पहुंचा कि गाय मे टकरा गया। इससे गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजवाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में डॉक्टरों द्वारा जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*