जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के डिलबगरा मोड़ में अचानक पलटी बाइक, तहसीलदार के पेशकार का टूटा हाथ

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मंगलवार का दिन तहसीलदार के पेशकार संतोष कुमार श्रीवास्तव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
 

नौगढ़ इलाके में बाइक का एक्सीडेंट

 अचानक नियंत्रण खोने से सड़क पर गिरी बाइक

बेटी सलामत जबकि पेशकार ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मंगलवार का दिन तहसीलदार के पेशकार संतोष कुमार श्रीवास्तव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से सफर कर रहे पेशकार अचानक एक खतरनाक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि संतोष श्रीवास्तव के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई, लेकिन उनकी बेटी पूरी तरह सुरक्षित रही। 

सबकुछ ठीक था, फिर कैसे हुआ हादसा?

डिलबगरा मोड़ पर न तो कोई गड्ढा था, न ही कोई रुकावट—फिर भी बाइक कैसे पलटी? प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक शायद तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ गया। पेशकार सीधे सड़क पर गिर पड़े और उनका दाहिना हाथ चपेट में आ गया।

सड़क पर दर्द से तड़पते रहे, मोबाइल से बेटे को बुलाया

हादसे के बाद संतोष श्रीवास्तव दर्द से कराहते रहे। कुछ देर तक वहां कोई नहीं था जो उनकी मदद कर सके। आखिरकार, उन्होंने मोबाइल से अपने बेटे गौतम को फोन किया। गौतम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने पिता को किसी तरह उठाया और बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हड्डी टूटने की पुष्टि की और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया। तहसीलदार सतीश कुमार को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे खुद अस्पताल पहुंचे और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर पेशकार के इलाज की व्यवस्था करवाई।

भाग्य का खेल—बेटी पूरी तरह सुरक्षित!

इस पूरे हादसे में पेशकार की बेटी को एक खरोंच तक नहीं आई। हादसा भले ही अचानक हुआ, लेकिन तेज रफ्तार, हल्की लापरवाही और मोड़ पर संतुलन खोना इसकी वजह बन गए। यह घटना उन सभी के लिए सबक है, जो मोड़ पर गाड़ी चलाते समय गति को नजर अंदाज कर देते हैं।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*