जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री योगी की सहभागिता योजना में घोटाला, गोवंशों की रखवाली के नाम पर धांधली

चंदौली जिले के नौगढ़ में मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ की लोकप्रिय योजनाओं में उनके सरकारी अफसर ही पलीता लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री की वरीयत वाली एक योजना, जिसका नाम है सहभागिता योजना है, उसमें बड़ा गोलमाल देखने को मिल रहा है।
 

गौ आश्रम से गोवंश रखने की सहभागिता योजना

लाभार्थियों को पैसा भेजने में हो रही धांधली

अजय राय ने की सभी तहसीलों में जांच की मांग

मजदूर किसान मंच ने जांच करने की उठी मांग

चंदौली जिले के नौगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रिय योजनाओं में उनके सरकारी अफसर ही पलीता लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री की वरीयत वाली एक योजना, जिसका नाम है सहभागिता योजना है, उसमें बड़ा गोलमाल देखने को मिल रहा है। 2018 से ही चल रही इस योजना में इसमें बहुत बड़ा घोटाला नौगढ़ तहसील  में हुआ है। शनिवार को तहसील दिवस पर आयी शिकायत के बाद मामले में जांच की बात कही जा रही है। 


शिकायत में कहा गया है कि सहभागिता योजना में कई लोग अपात्र पाए गए हैं। यह भी पता चला है कि लाभार्थी के खाते में पैसा जितना भेजा जाता था, उसमें 50% पैसा यह लोग लाभार्थी से ले लेते थे। यहां तैनात  डॉक्टर पंकज  पशु विभाग के चिकित्सा अधिकारी हैं, उन पर बाघी के ग्राम  प्रधान ने आरोप लगाकर कहा है कि वे अपनी बेटी व पत्नी के खाते में सरकारी योजना का पैसा भेज रहे हैं। 


 प्रधान पति बताते हैं कि डाक्टर  पंकज अपनी पत्नी व बेटी के खाते में भी लगातार चार सालों से धनराशि भेजी जा रही हैं।  उन प्रधान पति का आरोप यह हैं कि इसमें पूर्व प्रधान व सचिव महोदय की भी संलिप्त हैं। उनका कहना  हैं कि क्योंकि ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य चाहे किसी भी विभाग का योजना आए.. बिना प्रधान व सचिव की सहमति से पैसा पास नहीं होता है। जो लिस्ट जारी हुईं है, उसमें  बाघी के ही ज्यादातर लोग हैं।  

लिस्ट के अनुसार अनन्या माता का नाम हैं। सुचिता जो कि डॉक्टर पंकज की बेटी हैं, उनको भी लाभ दिया जा रहा है। वह भी नाबालिग है। इस तरह उनके परिवार में अन्य लोगों को  कई जानवर रखने का आंकड़ा दिखा कर फर्जी तरीके से  पैसा भेजा जा रहा हैं ।


जानकारी के अनुसार कृषक या जानवर रखने के इच्छुक लोग गऊआश्रम से दुधारू या खेती करने योग्य अपनी आधार कार्ड  लेकर दिया  जाता हैं और पचास रुपए रोजाना के हिसाब से गोवंश देखकर उनके खाते में पैसा भेजा जाता हैं, लेकिन इसमें धांधली हो रहीं हैं। बिना गोवंश दिए कई जानवर रखने का पैसा उनके उनके खाते में भेज दिया जा रहा हैं। एक गोवंश देकर कई गोवंश  का पैसा उनके खाते में में भेजा जाता हैं ।


 गऊ आश्रम का अच्छा किस्म का गोवंश पशु विभाग के अधिकारी या सत्ता से पहुंच रखने वाले लोग अपने पास रख लेते हैं । अभी तो यह अनियमितता नौगढ़ में उभर कर आयी हैं अगर जांच किया जाए तो कई जगह उभर कर सामने आएगा।


आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की लोकप्रिय योजना सहभागिता योजना में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए। वहीं गऊ आश्रम में गोवंश को खिलाने व देखभाल करने के लिए सरकार जो धन भेज रहीं हैं, वह अपर्याप्त है। इतने पैसे में गोवंश की सेवा मुश्किल है। इसीलिए गऊ आश्रम में गोवंशों की दुर्दशा हो रही है।

जारी हुईं लिस्ट --------------------

 जारी हुईं लिस्ट list

 जारी हुईं लिस्ट list

 जारी हुईं लिस्ट list

 जारी हुईं लिस्ट list

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*