8-1 के मसाले से बन रही पुलिया, ठेकेदार बोला- ऐसे ही होगा काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जनकपुर माइनर में बन रही पुलिया के निर्माण में सिंचाई विभाग के द्वारा काफी हेराफेरी की जा रही है। भारी घोटाले की आशंका में ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन किया व मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी संजीव कुमार को दी है। इस पर उपजिलाधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
बताया जाता है कि आज जब इलाके के कुछ ग्रामीण काम करने के लिए गये तो मौके पर मौजूद मेठ के द्वारा 8-1 के मसाले से पुलिया बनाने के लिए कहा गया। जब मजदूरों ने आपत्ति की तो वह बोला कि आप लोग मसाला आठ तगाड़ी बालु व एक तगाड़ी सीमेंट डाल कर बनाएं क्योंकि केवल पुलिस खड़ा करना है। हमें अच्छी पुलिया बनाने के लिए पैसा नहीं मिला है। मामले पर ठेकेदार जमील अख्तर का कहना है तो हम पुलिया ऐसी ही बनाएंगे।
जब इस कार्य के बारे में मालूम करने की कोशिश की गयी तो पता तला कि कार्य का टेंडर हुआ ही नहीं है।
इसीलिए ग्रामीणों का कहना है कि पहले कार्य की जांच कराई जाए फिर कार्य को कराया जाए। नहीं हम लोग इसी तरह से प्रर्दशन करते रहेंगे।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रामगती, जानकी, बुल्लु, मुन्ना, रजिंद्र, छोटु, सुग्रीव, रोशन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*