नौगढ़ में अमरा भगवती मंदिर पर नवरात्र मेला, SDM-CO ने लिया इलाके का जायजा
नवरात्रि मेले में तैनात रहेगी पीएसी
पुलिस फोर्स का हर तरफ रहेगा पहरा
अफसरों ने परिसर की सुविधाओं का लिया जायजा
साफ सफाई का दिया निर्देश
आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि मेले में भीड़ को देखते हुए एसडीएम आलोक कुमार ने थाना प्रभारी को पार्किंग की उचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी और समिति के पदाधिकारियों से भी मेले के बारे जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि यहां पर आसपास के इलाकों से हर दिन भीड़ उमड़ती रहती है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मंदिर में हजारों की संख्या में भीड़ बढ़ती है जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया जाएगा। एसडीएम के साथ सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया है।
एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि नवरात्र में भक्त देवी के दर्शन के लिए आते हैं। दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थियों को ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। मंदिर में साफ -सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*