चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के देवखत गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने किया।
इस दौरान अंतोदय के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण के बाद राशन ले जाने के लिए निशुल्क बैग का वितरण किया गया। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं संचालित है। लॉकडाउन में सरकार ने निशुल्क खाद्यान्न देकर गरीबों की मदद किया। कोरोना काल मे कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए नौगढ़ इलाके के बस्तियों में खाने का पैकेट और गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।
अन्न महोत्सव कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रेमा कोल के प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह, अजय राय, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद, ग्राम प्रधान श्री नाथ यादव, कोटेदार रामसागर, आपूर्ति विभाग से हंस लाल साहनी के अलावा थाने के एसआई लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*