SDM के निरीक्षण में नदारद मिले डॉक्टर व कई कर्मचारीस बहाने बनाते रहे अधीक्षक
हाजिरी बनाकर गायब मिले डॉक्टर साहब
कई कर्मचारियों की छुट्टी का नहीं था अप्लीकेशन
SDM ने कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा पत्र
चंदौली जिले के नौगढ़ उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने सोमवार को स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित लोगों से से जवाब तलब करते हुए कार्रवाई की संस्तुति डीएम को भेजे पत्र में की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर करीब 1 बचकर 45 मिनट पर एसडीएम आलोक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां एसडीएम ने सबसे पहले अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल को बुलाया। उन्होंने कुछ चिकित्सकों के जिला मुख्यालय पर मीटिंग में जाने और कुछ लोगों के छुट्टी पर जाने की जानकारी दी। इसके बाद ड्यूटी व उपस्थिति रजिस्टर से मिलान किया तो सबकी पोल खुल गयी।
बताया जा रहा है कि डॉ संजय सिंह रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बिना किसी सूचना और छुट्टी के गायब मिले। उसके बाद उनकी अनुपस्थिति लगाई गयी। डॉ शशि भूषण और चिकित्सक डॉ सुनील सिंह ओपीडी में मरीज देखते मिले। इसके अलावा वार्ड ब्वाय सुनील गुप्ता तथा प्रशांत पाल बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गायब थे।
एसडीएम ने इलाज कराने आए मरीजों से दवा, एक्सरे, खून जांच, डिलीवरी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक को चेताया कि आगे से कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दवाइयों का स्टॉक खत्म होने के पूर्व डिमांड बनाकर जिला स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान दवा भंडार कक्ष पहुंचकर मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव से भंडारण रजिस्टर तलब कर उपलब्ध दवाओं से मिलान किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*