नौगढ़ में वैक्सीनेशन कराने में आनाकानी करने वालों को समझाने पहुंचे एसडीएम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता वैक्सीनेशन कराने में आनाकानी करने वालों को समझाने, मनाने बस्तियों पहुंच रहे हैं। साथ में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल भी हैं।
आपको बता दें कि एसडीएम नौगढ़ सोमवार को अधिकारियों के साथ क्षेत्र के मलेवर, गोलाबाद और विनायकपुर में विशेष वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के तीसरी लहर से जंग जीतने के लिए वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार है। एसडीएम ने निगरानी समितियों का निरीक्षण करते हुए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कोविड-19 का टीकाकरण कराने की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा किया।
खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि गांव के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। निगरानी टीम लगातार घर घर जाकर टीका लगवाने की अपील कर रही है। सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की टीम प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य कर रही है।
नौगढ़ क्षेत्र के गांवों में जो लोग टीकाकरण में आनाकानी कर रहे हैं, उन्हें समझाकर मनाया जा रहा है। हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। पूरे नौगढ़ क्षेत्र में कोरोना महामारी के विरुद्ध वैक्सीनेशन कराने हेतु अभियान चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*