तहसील नौगढ़ में एसडीएम ने किया झंडारोहण
संगोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों का संकल्प
तहसील परिसर में किया गया वृक्षारोपण
चंदौली/जनपद के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस क्रम में नौगढ़ के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने तहसील परिसर में झंडारोहण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ तहसील में आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर उनके द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इसके साथ ही माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक संख्याः3069/ एसएलएसए-विधिक /2023(ऋ/सरन) दिनांक 23.09.20203 के अनुपालन में कार्यालय-जिला विद्यालय निरीक्षक,चन्दौली के पत्रांकः3993-96/2023-24 दिनांक 29.09.2023 द्वारा जनपद के समस्त महाविद्यालय/ आई0टी0आई0/पॉलिटेक्निक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यो को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के पत्र दिनांक 23.09.2023 में उल्लिखित व्यवस्थानुसार महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर से 08.10.2023 तक कार्ययोजना अनुसार स्वच्छता अभियान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।तत्क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालयों द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर,2023 को स्वच्छता जागरूकता रैली/ प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता के संबंध में आमजन के बीच जागरूकता फैलाई गई।साथ ही स्वच्छता के संबंध में छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक शपथ का आयोजन भी किया गयाl
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*