कोरोना की जंग जीतने के बाद SDM नौगढ़ को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद कोरोना योद्धाओं का चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर पहला टीका कोविड-19 का जंग जीत चुके एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने लगवाया।
उन्होंने कहा कि टीके के प्रति कोई भय या आशंका कभी नहीं रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में 41 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का टारगेट निर्धारित था, इनमें से 14 राजस्व कर्मी टीकाकरण कराने नहीं पहुंचे। केवल 27 ही वर्करों को वैक्सीन लगाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डा. अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को बताया कि जिनके पास मैसेज जा रहा है वो कर्मचारी भी नहीं आ रहे हैं । ऐसे में फोन करके कर्मचारियों को बुलाना पड़ रहा है। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा तहसीलदार लालता प्रसाद समेत लेखपालों को बारी- बारी से एनम सीता गुप्ता, शीला परनौल ने कोरोना वेक्सीन लगाया।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने लोगों से बिना किसी डर भय के कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है। अधीक्षक ने बताया कि अगली डोज 28 दिन के बाद लगाया जाएगा, इसके लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। शुक्रवार को नौगढ़ के पंचायती राज विभाग में कार्यरत 108 कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*