विद्यालय निरीक्षण में दो सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित, SDM ने जताई नाराजगी, वेतन रोका

लौवारी कला विद्यालय में दो सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित
उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी पर SDM ने जताई नाराजगी
स्कूल में 101 में से सिर्फ 65 बच्चे उपस्थित
लापरवाही पर शिक्षकों को दी चेतावनी
चंदौली जिले के नौगढ़ में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी विकास मित्तल को बुनियादी शिक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही देखने को मिली। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला और प्राथमिक विद्यालय गोड्टुटवा का औचक निरीक्षण करते समय दो सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर कार्रवाई की संस्तुति की है।

*लौवारी कला में अनुपस्थित शिक्षक व कमजोर उपस्थिति*
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय लौवारी कला में सहायक अध्यापक भोला, नीतू और शिक्षामित्र लक्ष्मण बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में नाम दर्ज कराते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में यदि कोई शिक्षक उपस्थिति दर्ज किए बिना उपस्थित मिलेगा तो उसे भी अनुपस्थित माना जाएगा।

विद्यालय में कुल 101 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि मात्र 65 छात्र उपस्थित पाए गए। बच्चों से पूछे गए सवालों का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर एसडीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया और शिक्षकों को चेतावनी दी कि छात्रों की उपस्थिति और शिक्षा दोनों में सुधार लाया जाए।
*गोड्टुटवा में शिक्षक उपस्थित, पर छात्र नदारद*
उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय गोड्टुटवा में सभी शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन यहां भी बच्चों की उपस्थिति चिंता का विषय रही। कुल 37 पंजीकृत छात्रों में से केवल 15 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे। इस पर भी एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
*भोजन, सफाई और मूलभूत सुविधाओं की भी जांच*
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालयों में किचन, मिड-डे मील, शौचालय, पानी की टंकी और सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। लौवारी कला में शौचालय की स्थिति बेहद खराब मिली, जिस पर तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया गया। भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई और उपस्थित छात्रों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया गया।
*कार्रवाई के निर्देश, शिक्षा विभाग को पत्र*
अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर एक दिन का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।
उप जिलाधिकारी का यह निरीक्षण प्राथमिक शिक्षा की हकीकत को उजागर करता है, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता, उपस्थिति और शिक्षक की जिम्मेदारी जैसे बिंदुओं पर गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*