SDM की जांच में गायब मिले नौगढ़ के डॉक्टर, 12 कर्मी भी रहे गैरहाजिर

अचानक नौगढ़ सीएचसी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDM आलोक कुमार
चिकित्सकों और कर्मियों में मची खलबली
खुली डॉक्टरो की पोल
डॉक्टर सहित 12 कर्मी मिले गैरहाजिर
चंदौली जिले के नौगढ़ में अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने मंगलवार की दोपहर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक सहित एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। अनुपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। इससे चिकित्सकों और कर्मियों में खलबली मची हुई है।

बताया जा रहा है कि अचानक उप जिलाधिकारी के अस्पताल में पहुंचने की सूचना पाकर के कई चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी के बगल में स्थित अपने आवासों से भागकर ड्यूटी स्थल पर पहुंचे। सुबह से ही अस्पताल में पहुंचने के बाद भी दोपहर तक मरीजों का दवा उपचार नहीं होने की शिकायत पाकर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने 11 बजकर 30 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर बारी बारी से स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी लेकर के मरीजों से वार्ता किया।
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में किए गए औचक निरीक्षण में दो महिला डाक्टरों ने उपस्थिति पंजिका में अपना हस्ताक्षर बना कर ड्यूटी से नदारद मिली। वहीं दो अन्य डाक्टर भी 23 मई से अनुपस्थित पाए गए हैं। जबकि एक अन्य महिला डाक्टर के अलावा वार्ड ब्वाय में भी कई लोग ड्यूटी से नदारद हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*