जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसडीएम का छापा, दो कर्मियों को भेजा नोटिस, बाप के स्थान पर ड्यूटी करता मिला बेटा तो भेजा गया थाने

शिकायत पर एसडीएम ने पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया था। यहां दो कर्मचारी नियुक्त हैं। एसडीएम के निरीक्षण में इस्लाम गायब मिला, जबकि मैकेनिक लल्लन के स्थान पर अनाधिकृत रूप से इस्लाम का बेटा आदम ड्यूटी करता हुआ मिला।

 
 

मोटर खराब होने से पानी की  सप्लाई हो गयी थी बंद

लोगों की बढ़ने लगा था आक्रोश

भैसौड़ा बांध स्थित पंप हाउस की चेकिंग करने पहुंचे साहब 
 


चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित भैसौड़ा बांध स्थित पंप हाउस का मोटर तीन दिन से खराब पड़ा है, जिसके चलते  पानी की सप्लाई बंद है। बस्तियों में हाहाकार मचा हुआ है। यहां नियुक्त कर्मचारी ड्यूटी करने के बजाय लापता है। मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीएम आलोक कुमार ने मंगलवार को फिल्टर इकाई पर बाप के स्थान पर ड्यूटी कर रहे उसके बेटे को थाने में बैठा दिया। जबकि अनुपस्थित दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। 

बताया जा रहा है कि नौगढ़ क्षेत्र में पीने के पानी की  सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जबकि नौगढ़ क्षेत्र में पानी का भूगर्भ जलस्तर अप्रैल माह से काफी नीचे चला गया है। जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर उतारू है। शिकायत पर एसडीएम ने पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया था। यहां दो कर्मचारी नियुक्त हैं। एसडीएम के निरीक्षण में इस्लाम गायब मिला, जबकि मैकेनिक लल्लन के स्थान पर अनाधिकृत रूप से इस्लाम का बेटा आदम ड्यूटी करता हुआ मिला।

 एसडीएम को बस्ती के लोगों ने बताया कि मामले की शिकायत कई बार जल निगम के अधिशासी अभियंता और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है। एसडीएम ने दोनों कर्मियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*