नौगढ़ में पहले ही दिन दिखा SDM बड़ा एक्शन, क्लास भी ली और MDM भी खाया

SDM साहब ने कक्षा में बच्चों को पढ़ाया
अध्यापक गैरहाजिर थे तो बन गए टीचर
स्कूल का MDM खुद चखा — लापरवाह स्टाफ पर गिरी गाज
"कागजों में नहीं, अब मैदान में दिखेगा प्रशासन, यह संदेश चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नए उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने कार्यभार संभालते ही दे दिया है। गुरुवार को दो प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने साफ कर दिया कि शिक्षा और बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं चलेगा।

एसडीएम ने खुद थामी पाठशाला की कमान
विकास खंड नौगढ़ के लौवारी कला व गोड़टुटवा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे एसडीएम को लौवारी कला में सहायक अध्यापक भोला, नीतू और शिक्षामित्र लक्ष्मण अनुपस्थित मिले। बिना सूचना गायब रहने पर तीनों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया और एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति भेजी गई।

निरीक्षण में विद्यालय में दर्ज 101 छात्रों में से केवल 65 ही उपस्थित मिलल। पढ़ाई का स्तर जांचने के लिए एसडीएम ने बच्चों से पहाड़ा पूछा, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो खुद क्लास लेकर पढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर ही स्पष्ट किया कि "अब सिर्फ हाजिरी से काम नहीं चलेगा, पढ़ाई भी दिखनी चाहिए!"
गोड़टुटवा स्कूल के शिक्षकों को फटकार
गोड़टुटवा स्कूल में भी उपस्थिति बेहद कम — 37 में से सिर्फ 15 बच्चे। एसडीएम ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। कोई बहाना नहीं चलेगा, अगली बार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
MDM से लेकर शौचालय तक — हर व्यवस्था को परखा गया
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए भोजन चखा। रसोई, शौचालय, ओवरहेड टैंक और पेयजल की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। अब साफ है, नया प्रशासन अब दिखावे का नहीं, एक्शन का है। बच्चों की पढ़ाई और उपस्थिति से लेकर भोजन तक — हर मोर्चे पर लापरवाही करने वालों को जवाब देना होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*