पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा लगाने की अपील, विधायक कैलाश आचार्य ने दिया पुरस्कार
चंदौली जिले में वन विभाग द्वारा राजदरी जलप्रपात स्थित सभागार में सोमवार को पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरण संतुलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसआरबीएस शिक्षण संस्थान सिकन्दरपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य तथा वन क्षेत्राधिकारी बीके पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने मानव अस्तित्व को बचाने और पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हर एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में पौधरोपण से ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। कहा कि बच्चों को अभी से पर्यावरण का महत्व बताए जाने की जरूरत है जिससे वह इसके प्रति सचेत हो सके।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व पक्षियों के बचाव को चित्रों में उकेरा। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुचिता यादव, द्वितीय सौरभ शर्मा तथा रितिका को तृतीय पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राएं दीपाली व आयुषी ने किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत वन दरोगा रिशु चौबे ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडलअध्यक्ष चकिया राघवेंद्र प्रताप सिंह, निखिल, सारांश केसरी, नईम, वन दरोगा देवेंद्र समेत स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षक समेत वन विभाग के स्टाफ मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*