जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा लगाने की अपील, विधायक कैलाश आचार्य ने दिया पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व पक्षियों के बचाव को चित्रों में उकेरा। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुचिता यादव, द्वितीय  सौरभ शर्मा  तथा रितिका को तृतीय पुरस्कार स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया।
 
राजदरी जलप्रपात पर हुई गोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आई सुचिता यादव, विजेताओं को मिला पुरस्कार
 

चंदौली जिले में वन विभाग द्वारा राजदरी जलप्रपात स्थित सभागार में सोमवार को पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरण संतुलन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में एसआरबीएस शिक्षण संस्थान सिकन्दरपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Seminar and painting

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य तथा वन क्षेत्राधिकारी बीके पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने  मानव अस्तित्व को बचाने और पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हर एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में पौधरोपण से ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। कहा कि बच्चों को अभी से पर्यावरण का महत्व बताए जाने की जरूरत है जिससे वह इसके प्रति सचेत हो सके।

Seminar and painting
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व पक्षियों के बचाव को चित्रों में उकेरा। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुचिता यादव, द्वितीय  सौरभ शर्मा  तथा रितिका को तृतीय पुरस्कार स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया।
 कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राएं दीपाली व आयुषी ने किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत वन दरोगा रिशु चौबे ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडलअध्यक्ष चकिया राघवेंद्र प्रताप सिंह, निखिल, सारांश केसरी, नईम, वन दरोगा देवेंद्र समेत स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षक समेत वन विभाग के स्टाफ मौजूद थे।

Seminar and painting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*