विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, अधीक्षक ने दिलाया संकल्प
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सोमवार को नशा मुक्त अभियान चलाने का चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. अवधेश पटेल ने तंबाकू, धूम्रपान के कुप्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदयाघात जैसी बीमारी होती है। मुंह में छाला होना, मुंह में या गाल में गांठ होना, पूरा मुंह न खुलना, मुंह से खून आना ये सब मुंह कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं।
डा. अमृता राठौर ने कहा कि तंबाकू खाने वाले लोगों में अल्सर जैसी बीमारी होती है। इसे अनदेखा करने से कैंसर जैसी भयावह बीमारी हो जाती है। लोगों ने धूम्रपान सेवन न करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डा. आरएन यादव, डा. राजू पटेल, बीपीएम अरविंद यादव फार्मासिस्ट ऋषिकेश, प्रेमनाथ जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*