बुआ के घर कुएं में गिरने से चली गयी शंभू की जान, बाल्टी से पानी निकालते समय फिसला था पैर
बिलखती अनाथ हुई बेटियों को देख रोने लगे पड़ोसी
बुआ के घर सोनभद्र के मड़पा गांव में हुआ हादसा
अमृतपुर गांव में पसरा है सन्नाटा
बताया जा रहा है कि मृतक शंभू शुक्रवार को सुबह नौ बजे बुआ के घर के पास कुंए पर स्नान के लिए गया हुआ था। बाल्टी से कुंए से पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिर गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला। आनन फानन में परिवार के लोग युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी शंभू (38) पुत्र काशी अपनी बुआ के यहां दो दिन पहले सोनभद्र के थाना रायपुर के मड़पा गांव गया हुआ था। शुक्रवार को बुआ के घर के बगल में कुएं पर स्नान करने गया था, इसी दौरान बाल्टी से पानी निकालने के लिए वह झुका, इसी बीच उसका पैर फिसला और वह बाल्टी समेत कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसकी चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोगों ने शंभू को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। हादसे की जानकारी होने पर रायपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल सोनभद्र भेज दिया।
सायं काल युवक का शव अमृतपुर गांव में उसके दरवाजे पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दीपा रूक -रूक कर बेहोश हो जा रही है, बिलखती बेटियों को देख पड़ोस के लोगों की आंखें भीग गई। उसकी तीनों बेटियां नेहा 10, स्नेहा 8, आसमानी 6 एवं इकलौते बेटे इंदल 4 का रो-रो करके बुरा हाल हो गया था।
बताया जा रहा है कि शंभूनाथ एकलौता घर का कमाऊ सदस्य था। प्रधान प्रतिनिधि बच्चा यादव ने बताया कि मृतक गांव में ही मजदूरी और खेती-बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*