जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरात में जाने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हुआ शारदा, पांच दिन से सुराग नहीं

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में झुमरिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति बरात में जाने की बात कहकर घर से निकला और पांच दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
 

बरात में जाने की बात कहकर निकला शख्स

मामा के गांव में पहुंचा ही नहीं तो परिवार को हुआ शक

परिजनों ने की रिश्तेदारों और ससुराल में तलाश

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में झुमरिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति बरात में जाने की बात कहकर घर से निकला और पांच दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना से गांव में दहशत है और परिवार की हालत बेहाल। हर कोई यही पूछ रहा है—"आखिर शारदा कहां गया?"

आपको बता दें कि 8 मई की दोपहर, नौगढ़ थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ शारदा धनकुवारी कला गांव में अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए निकला था। घरवालों ने सोचा था कि वह बरात में हैं, लेकिन जब तीन दिन बीत गए और कोई खबर नहीं आई तो परिजनों ने मामा कांता प्रसाद के घर फोन किया—और यहीं से शुरू हुआ रहस्य। पता चला कि शारदा बरात में आया ही नहीं था।  

इसके बाद रिश्तेदारी, ससुराल, आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन शारदा का कहीं कोई अता-पता नहीं। गांव वालों में भी चर्चा तेज हो गई—क्या रास्ते में कोई हादसा हुआ? या कुछ और? शारदा के बेटे चंदन ने थक-हारकर चकरघट्टा थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि पिता की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक थी, किसी से विवाद भी नहीं था, और ना ही वे नाराज़ थे। फिर ऐसे अचानक लापता हो जाना सवाल खड़े करता है।

"पिताजी को कुछ हो गया है क्या? उठाकर ले गए क्या कोई? कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर ये कैसे हो गया?" – रोते हुए बोले चंदन।घर में मातम है। बूढ़ी मां बेसुध, बेटी की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे, और पत्नी का हाल देख गांव वालों की भी आंखें भर आ रही हैं। पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी तक सिर्फ "रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है" कहकर फ़ॉर्मेलिटी पूरी कर रहा है।

थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने चंदौली समाचार को बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और तस्वीरें अन्य थानों में भेजी गई हैं। लेकिन सवाल यह है कि, क्या इतनी देर काफी नहीं थी? क्या पुलिस सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है? परिजन अब पुलिस से नहीं, ऊपर वाले से उम्मीद कर रहे हैं। शायद कोई चमत्कार ही अब शारदा को वापस ला सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*