जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सक्रिय है भेंड़ों को चुराने वाला गिरोह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव में बीती रात में एक बार फिर से 40 भेड़ें चोरी हो गईं हैं। अब तक इस इलाके में 600 से अधिक भेंड़े गायब हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बोझ गांव में बाहर से आकर रह रहे भेड़ पालक रामकरण पाल पुत्र सुधीर रामपाल कैथी सोनभद्र
 
नौगढ़ में सक्रिय है भेंड़ों को चुराने वाला गिरोह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव में बीती रात में एक बार फिर से 40 भेड़ें चोरी हो गईं हैं। अब तक इस इलाके में 600 से अधिक भेंड़े गायब हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि बोझ गांव में बाहर से आकर रह रहे भेड़ पालक रामकरण पाल पुत्र सुधीर रामपाल कैथी सोनभद्र के रहने वाले हैं। यह बोझ गांव में अपनी 90 भेड़ लेकर चराने के वास्ते आया था। हर दिन की भांति भेड़ों को चरा कर अपने डेरे पर पहुंचा। वह भेड़ों को बांध दिया और अपना खाना पीना खा पीकर सो गया।

बताया जा रहा है कि रात्रि में उसकी 40 भेड़ों को उठाकर कोई ले गया। इसके बाद आज सवेरे  वह नौगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र देने के लिए पहुंचा। प्रार्थी के  इसी संबंध में पिछले कई दिनों से भेड़ चोरी का मामला आ रहा था। इस संबंध में पता चला है कि लगभग 10 दिनों में कुल 695 भेड़ों को चोर चुरा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र चौहान निवासी ग्राम बलिया खुर्द के रहने वाले की 72 भेंड़ चोरी हो गई हैं। हेतिमपुर के श्यामा पाल की 55 भेंड़, सिकंदरपुर के बीरबल पाल की 86 भेंड़, टिकटपुर के राम प्रसाद की 72 भेंड़ व बजरंग नाथ की 50 भेंड, बजरडीहां के रामा पाल की 13 भेंड़, मारकुंडी के अजय पाल की 10 भेंड़, भरदुआ के रमेश पाल की पांच भेंड व दुलारे की 7 भेंड़, बजरडीहां के जनक दुलारी की 50 भेंड़, बलिया कला के पारस चौहान की 65 भेंड, बैरागढ़ के विश्वनाथ की 45 व बलिया कला के वंश नारायण की 45 और बलिराम की 40 भेंड़। इस तरह देखा जाय तो कुल मिलाकर 695 भेंड़ चोरी हो चुकी हैं, जिनका प्रार्थना पत्र नौगढ़ थाने में पढ़ चुका है ।

मामले में नक्सल क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सभी लोगों का एफ आई आर दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*