जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोटरसाइकिल सवार को बैल से टक्कर, नरकटी गांव के शिवराज पहुंचे अस्पताल

नौगढ़ में थाना क्षेत्र के मझगाई मोड़ के पास हो रही बारिश के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मवेशी से टक्कर हो जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के मझगाई मोड़ के पास हो रही बारिश के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मवेशी से टक्कर हो जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में इलाज चल रहा है।

 आपको बता दें कि नौगढ़ थाना  क्षेत्र के नरकटी गांव निवासी शिवराज शुक्रवार को सुबह मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर सोनभद्र जा रहा था। जैसे ही वह मझगाई मोड़ के पास पहुंचे, रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। अचानक शिवराज की मोटरसाइकिल के सामने से एक बैल आ गया। उसे बचाने की कोशिश में शिवराज की मोटरसाइकिल इधर-उधर होने लगी और जोरदार टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में शिवराज 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

नौगढ़ में थाना क्षेत्र के मझगाई मोड़ के पास हो रही बारिश के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मवेशी से टक्कर हो जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


नौगढ़ जा रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुडडू ने मोबाइल पर कॉल करके 108 एंबुलेंस पर लादकर शिवराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक सुनील सिंह ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*