नौगढ़ में शुरू हुआ संगीतमय श्री हरी कथा ज्ञान यज्ञ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के ग्राम पंचायत बोदलपुर ( मरवटिया) में रविवार को नौ दिवसीय श्री हरी कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। ज्ञान कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालु महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया।
इसमें साध्वी रानी पांडे ने राम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि ‘कलयुग केवल नाम अधारा, सुमरी सुमरी नर उतरहुँ पारा।
संगीतमय हरि कथा में साध्वी ने बताया कि पूजा-पाठ शक्ति भाव आप लाख कर ले, लेकिन इस कलयुग में प्रभु राम का नाम ही आधार है, जब तक आपके जीवन में राम के नाम का स्मरण नहीं है तब तक ये जीवन व्यर्थ है।
हरि कथा ज्ञान यज्ञ में ब्यास आचार्य योगेश तिवारी और यजमान के रूप में नरसिंह यादव मौजूद रहे। युवा कार्यकर्ता विनोद यादव ने बताया कि 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कथा प्रवचन प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा ।
इस मौके पर शिव मंदिर यादव, सुजीत कुमार, दिनेश यादव, गन्नर यादव, दशरथ चौहान, बंश लाल, मनोज, सुग्रीव, अभय ,रामनिवास ,बिहारी केसरी के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*