7 दिसंबर को होगा श्रीमद्भागवत कथा का समापन, कथा के बाद होगा विशाल भंडारा
नौगढ़ में कोइलरवा हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा
जुट रहे हैं भक्तों के साथ नेता अफसर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जंगल के पहाड़ियों में स्थित कोइलरवा हनुमान मंदिर पर एक दिसंबर से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा शुरू है। मानस मर्मज्ञ कथावाचक श्री मुनि जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्त भागवत कथा का रसपान करके निहाल हो रहे हैं।
श्री भागवत कथा समिति के संयोजक और गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि एक दिसंबर से संगीतमय श्री भागवत कथा शुरू है, जिसका समापन 7 दिसम्बर को होगा। 10 बजे से कथा प्रारंभ होती है। यहां पर अयोध्या नगरी से आए मानस किंकर कथावाचक श्री मुनि जी महाराज कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति के साथ जोड़ रहे हैं। रोजाना 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा हो रही है, जिसके उपरांत आरती और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं।
ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने आगे बताया कि 7 दिसम्बर को कथा का समापन होगा। इस दिन सुबह से ही कथावाचक श्री मुनि जी महाराज श्री भागवत कथा के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। इसके उपरांत सामूहिक आरती होगी और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में हर दिन अलग-अलग प्रसंगों पर मानस किंकर श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं। पुरुष महिला श्रद्धालु एक साथ भागवत की कथा को सुनकर निहाल हो रहे हैं। कथा के बाद भंडारा में (बाल भोग) प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*