जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के गोलाबाद में कक्षा 9 के छात्र को सांप ने डंसा, चार डोज एंटी वेनम से बची जान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर तैनात चिकित्सक नीरज कुमार और राहुल सिंह ने गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। छात्र को एंटी स्नेक वेनम के चार डोज दिए गए।
 

शौच करने गए छात्र को सांप ने डंसा

सांप के काटते ही छात्र अचेत होकर गिर पड़ा

108 एंबुलेंस से छात्र को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

चार डोज एंटी स्नेक वेनम देकर छात्र की बचाई जान

चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के विद्यालय से लौटने के बाद शौच करने गए कक्षा 9 के छात्र को अचानक सांप ने डंस लिया। छात्र अचेत होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी हालत नाजुक हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

आपको बता दें कि गोलाबाद निवासी सुरेश राज का पुत्र विनोद कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पड़ता है। स्कूल से घर आने के बाद उसे शौच लगी तो, दोपहर में वह बंधी किनारे शौच करने गया था। अचानक सांप ने उसे काट लिया। छात्र के मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। चरवाहों ने उसे देखा तो तत्काल घरवालों को खबर दी। 108 एंबुलेंस पर लादकर छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया गया।

चार डोज एंटी स्नेक वेनम से लौटी सांसें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर तैनात चिकित्सक नीरज कुमार और राहुल सिंह ने गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। छात्र को एंटी स्नेक वेनम के चार डोज दिए गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद छात्र को होश आया। डॉक्टरों ने बताया कि चक्कर और कमजोरी की शिकायत बनी हुई है, ऐसे में हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

Snake bite

समझदारी भरा कदम बना जीवनदाता

घटना के बाद छात्र के घरवालों ने झाड़-फूंक जैसी ग्रामीण परंपराओं का सहारा न लेकर सीधे अस्पताल का रुख किया। चिकित्सकों का कहना है कि यही समझदारी छात्र की जिंदगी बचा सकी। परिजनों के इस निर्णय को पूरे गांव में सराहा जा रहा है। घटना के बाद गोलाबाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सांप-बिच्छुओं की सक्रियता बढ़ जाती है और अक्सर इस तरह की घटनाएं घट जाती हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*