जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सांपों का बढ़ता आतंक, इलाके में बारिश के बाद बढ़ने लगी है दहशत

चकरघटृटा थाना क्षेत्र में केसार गांव की 28 वर्षीय सविता पत्नी अनिल, जो गर्भवती हैं, अपने घर के आंगन में पानी लेने गई थीं। अचानक सांप ने उन पर हमला कर लिया।
 

महिलाओं के पतियों ने नहीं मानी परिवार के लोगों की बात

झाड़ फूंक नहीं सीधे पहुंचे अस्पताल

गर्भवती महिला की जिंदगी खतरे में

दो महिलाओं पर हमला  

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सांपों का आतंक  बढ़ता जा रहा है। सोमवार को  दो अलग-अलग गांवों में सांप ने महिलाओं को अपना शिकार बना लिया। इनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। रोज हो रही घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

केसार गांव में पानी लेने गई गर्भवती महिला पर हमला

चकरघटृटा थाना क्षेत्र में केसार गांव की 28 वर्षीय सविता पत्नी अनिल, जो गर्भवती हैं, अपने घर के आंगन में पानी लेने गई थीं। अचानक सांप ने उन पर हमला कर लिया। डसते ही वह जोर-जोर से चीखने लगीं और मुंह से झाग निकलने लगा। आवाज सुनकर पति साजन दौड़े और अचेतावस्था में पत्नी को देखकर तुरंत मदद के लिए लोगों को बुलाया।

Snake bite

बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन देर होने पर उसका पति साजन निजी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक डॉ. सत्य सिंह और महिला चिकित्सक डॉ. अनुराधा सिंह ने प्राथमिक उपचार किया और लखनऊ के विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया। हालत गंभीर होने पर सविता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बैरगाढ़ गांव में घास काट रही महिला को डसा सांप

दूसरी घटना बैरगाढ़ गांव की है, जहां इसलावती पत्नी रामधार खेत में मवेशियों के लिए घास काट रही थीं। तभी अचानक सांप ने उनके हाथ में डंस लिया। महिला मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें झाड़-फूंक कराने की सलाह दी, लेकिन पति रामधार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचने पर डॉ. सत्या सिंह ने प्राथमिक उपचार किया और एंटी स्नेक वेनम का डोज लगाया।

 करीब दो घंटे बाद इसलावती को होश आया। उन्होंने डॉक्टर से चक्कर आने और कमजोरी की शिकायत की। डॉक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*