नौगढ़ में खेत में दवा छिड़कते समय सांप ने युवक को काटा, पैर पकड़ कर झूलता रहा विषैला सर्प

नौगढ़ तहसील अंतर्गत बटौवा गांव का घटना
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील अंतर्गत बटौवा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब खेत में काम कर रहे एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। खेत में फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहे युवक निर्मल के पैर में सांप ने झपट्टा मारकर काट लिया और हैरान करने वाली बात यह रही कि काटने के बाद सांप उसका पैर नहीं छोड़ रहा था।

ग्रामीणों के अनुसार, निर्मल पुत्र रामविलास खेत में रोज की तरह काम कर रहा था कि तभी झाड़ियों से निकलकर एक विषैला सांप आया और सीधे उसके बाएं पैर पर लिपट गया। सांप के डसते ही निर्मल दर्द से तड़पने लगा और जोर-जोर से चीखने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान दौड़े और किसी तरह सांप को पैर से अलग किया।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने समय गंवाए बिना निर्मल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार की देखरेख में तत्काल एंटी-स्नेक वेनम का इंजेक्शन दिया गया। हालांकि हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने खेतों में बढ़ रही झाड़ियों की साफ-सफाई व सावधानी की आवश्यकता पर जोर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज से युवक की जान बचाई जा सकती है। फिलहाल निर्मल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*