नौगढ़ में चाय की दुकान से निकला जहरीला सांप, करने लगा बाइक की सवारी
खड़ी बाइक में घुसकर बना लिया अड्डा
दो घंटे के लिए थम गया बाजार का माहौल
ऐसे मिली बाइक सवार को सांप से मुक्ति
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ के दुर्गा मंदिर पोखरे के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती-फिरती बाइक अचानक जंगल के दुश्मन नंबर वन का ठिकाना बन गई। सांप को मोटरसाइकिल से निकालने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

आपको बता दें कि नौगढ़ विकासखंड नौगढ़ के पंचायत नर्वदापुर में तैनात सफाईकर्मी रामआसरे जैसे ही रोज़ की तरह चुन्नी लाल की चाय की दुकान पर रुके, उन्हें क्या पता था कि उनकी मोटरसाइकिल पर एक 'जहरीला सांप, अतिथि' के रूप में चुपचाप कब्जा जमा लेगा।
चाय की चुस्की के दौरान सुनाई दी सांप की फुंफकार
रामआसरे के बैठते ही अचानक लोगों ने देखा कि एक सांप सरकता हुआ बाइक की बॉडी से होता हुआ इंजन के भीतर घुस गया। इसके बाद एक पल में अफरा-तफरी मच गई। दुर्गा मंदिर तालाब से लेकर चाय की दुकान तक, हर कोई दंग रह गया और बाइक बन चुकी थी एक लाइव तमाशा का नया केन्द्र।

बताया जा रहा है कि लोगों ने हर जुगत लगाई, लेकिन सांप नहीं निकल रहा था। लाठी, तार, झुकाकर देखना... लेकिन सांप बाइक से बाहर निकलने को तैयार नहीं था। आख़िरकार, बाइक को स्टार्ट कर छोड़ा गया, और फिर दो घंटे का ‘हीटिंग ड्रामा’ शुरू हुआ। इंजन जैसे-जैसे गर्म होता गया, वैसे-वैसे उम्मीद जागी.. और अंत में, सांप हार मानकर बाहर निकला और जंगल की ओर सरपट भाग गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






