मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता दिवस का आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ में कृषि विभाग द्वारा विकास खंड नौगढ़ के शाहपुर गांव में बुधवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस जागरूकता अभियान के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कृषि विशेषज्ञों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान किसानों को मृदा परीक्षण के लाभ और मिट्टी का नमूना लेने की तकनीक तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में खाद की मांग के अनुरूप ही उर्वरक का उचित प्रयोग करके उत्पादन बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दिया गया । किसानों को गोष्ठी में खेत की पराली न जलाने , किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैविक खेती ,बीज शोधन, बीज और कृषि यंत्रों पर अनुदान की जानकारी देते हुए बताया गया कि खेत जब स्वस्थ रहेगा तभी स्वस्थ अनाज का उत्पादन होगा।
किसान गोष्ठी में प्रमुख रूप से विशेषज्ञ विजय बहादुर सिंह, एडीओ एजी राम अवतार, प्राविधिक सहायक.सुनील कुमार सिंह,राहुल मिश्रा,व एटीएम मुनीब सोनकर मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*