नौगढ़ में आकाशीय बिजली ने देवदत्तपुर के सोमवंती की ले ली जान, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव में शनिवार की देर सायं काल एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की सोनभद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम है।
आपको बता दें कि नौगढ़ तहसील के देवदत्त पुर गांव का निवासी कुमार चौहान खेती मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। सायं काल उसकी पत्नी सामवंती (45) बारिश के दौरान आंगन में फैलाए कपड़े को समेटने के लिए गई हुई थी तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
सोमवंती को बेहोशी हालत में परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला हॉस्पिटल सोनभद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कुछ देर इलाज करने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के दो पुत्रियों के अलावा एक पुत्र भी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*