जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP साहब ने देखा ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर का हाल, सुविधाओं को पूरा कराने पर जोर

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
 

पुलिस अधीक्षक ने JTC प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

सुविधाओं की ली बारीकी से जानकारी

आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का फरमान

चंदौली जिले नौगढ़ आगामी JTC (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जनपद चंदौली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। मौके पर आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने की बात कही जा रही है, ताकि उनको किसी तरह की असुविधा न हो।

SP Aditya Langhe


इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के बाद थाना नौगढ़ परिसर स्थित प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

SP Aditya Langhe


इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष, थाना प्रभारी नौगढ़ रमेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*