SP साहब ने देखा ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर का हाल, सुविधाओं को पूरा कराने पर जोर

पुलिस अधीक्षक ने JTC प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण
सुविधाओं की ली बारीकी से जानकारी
आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का फरमान
चंदौली जिले नौगढ़ आगामी JTC (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जनपद चंदौली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। मौके पर आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने की बात कही जा रही है, ताकि उनको किसी तरह की असुविधा न हो।

इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के बाद थाना नौगढ़ परिसर स्थित प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष, थाना प्रभारी नौगढ़ रमेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*