नौगढ़ में बोले SP साहब : सेना व पुलिस में भर्ती होने से पहले प्रशिक्षिण देने की पहल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले को नौगढ़ इलाके को अशिक्षा और गरीबी से मुक्त करने के साथ साथ नौजवानों को रोजगार देने के लिए चंदौली पुलिस की पहल जारी है। क्योंकि बेरोजगारी व गरीबी के चलते नौगढ़ की वादियों में पैदा हुआ नक्सलवाद सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं था। इसीलिए यहां की सूरत बदलने के लिए पुलिस ने योजनाएं चला रखी हैं।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने थाना परिसर में लघु कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि यहां के युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती होने से पहले उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर परिवार, समाज और देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकें। इलाके के युवाओं को सेना में कैसे भर्ती होना है उसकी पूरी तैयारी कराई जाएगी। फार्म भी भरवाया जाएगा। दावा किया कि पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
विभिन्न ट्रेडों के लिए 112 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसमें 76 पुरुष और 36 महिलाएं शामिल हैं।प्रशिक्षण में किशोरियों को ब्यूटीशियन ट्रेनिग देने की शुरुआत की गई। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी इच्छानुसार विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण थाने में गत कई वर्षों से जारी है।
एएसपी वीरेंद्र सिंह, सीओ नक्सल जगत राम कन्नौजिया, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार झा, विनोद कुमार, थानाध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद, सुजीत सिंह, विजय कुमार, ग्राम प्रधान अनिरुद्ध यादव आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*