निकम्मों को पकड़ने हेतु 112 पर कॉल करने का टिप्स दे गए SP साहब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को अभावग्रस्त गरीबों और विकलांगों को कंबल और टोपी बांटी। अपने बीच पुलिस के अधिकारियों को देख बच्चे और गांव के लोग काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई पड़े।
कड़ाके की ठंड में नौगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जंगलों में बसे लौवारी कला तथा बिहार के सरहद पर बसे जमसोत गांव में पहुंचकर असहाय निर्धन महिलाओं तथा वृद्धा, विकलांग बच्चों को कंबल के साथ टोपी देते हुए कहा कि प्रशासन लोगों के हर दुख का साथी है, ज्यादा से ज्यादा नक्सल क्षेत्र के लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। जरूरत पड़ी तो और लोगों को भी कंबल दिया जाएगा।
हर तरह से गरीबों में वंचितों की मदद की जाएगी। ग्राम पंचायत लौवारी कला में कंबल वितरण के बाद कहा कि अगर गांव में कोई निकम्मा बिना काम के घर बैठे लग्जरी बाइक या मोबाइल का प्रयोग करता दिखाई पड़े तो आप लोग 112 नंबर पर कॉल करें। उसकी पूरी तहकीकात के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।
इस मौके पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह, इस्पेक्टर नौगढ़ रामउजागीर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज, चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा मनोज आर्य, चौकी इंचार्ज अलख नारायण सिंह के अलावा सपा के युवा नेता जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव, यशवंत सिंह यादव एवं ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि संतोष कुमार भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*