देखें पूरी लिस्ट : SP चंदौली ने 69 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों का किया तबादला, दी नयी तैनाती
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस महकमे में एक बार फिर भारी बदलाव किया है। पिछले सप्ताह लगभग 72 पुलिस के सिपाहियों और दारोगाओं का स्थानांतरण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रिक्त पदों पर नई तैनाती कर दी है।
इस तरह से जिले में कुल 69 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र को बदला गया है। पुलिस द्वारा जारी आदेश में सभी को नए तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 15 अक्टूबर की रात जारी इस आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त कर्मचारियों को तत्काल ही उक्त स्थान पर रवाना कर उनकी ज्वॉइनिंग सुनिश्चित कराई जाए।
इसके आदेश का पालन के लिए समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ आरआई और अपर पुलिस अधीक्षकों को जानकारी दी गई है, ताकि जल्द से जल्द पुलिस के सिपाही अपने नवीनतम तैनाती स्थल पर पहुंच जाएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*