जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें तस्वीरें : SP चन्दौली ने सैनिक सम्मेलन में सुनीं मातहतों की समस्याएं, सुनाया यह फरमान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आज दिनांक 02/09/2019 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के प्रत्येक थानों से बुलाए गये 05-05 मु0आरक्षी/आरक्षीगण के साथ बैठक (सैनिक सम्मेलन) किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों से बारी-बारी से उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं पूछी गयी तत्पश्चात समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आज दिनांक 02/09/2019 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के प्रत्येक थानों से बुलाए गये 05-05 मु0आरक्षी/आरक्षीगण के साथ बैठक (सैनिक सम्मेलन) किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों से बारी-बारी से उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं पूछी गयी तत्पश्चात समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित किया गया।

कई थाना प्रभारीगण द्वारा थानों पर बैठक कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को न जाननें, कर्तव्य के प्रति ब्रीफ न करनें पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा अपर पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध में लिखित आदेश-निर्देश जारी करनें को कहा गया। समस्त थानों पर शुद्ध पानी की व्यवस्था, शौचालय, पर्याप्त व साफ-सुथरा बैरक, उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए जिसके लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही व व्यवस्था करानें हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आदेशित किया गया।

थाना चकरघट्टा व नौगढ़ में मु0आरक्षी व आरक्षी के लिए नियुक्ति अवधि 06 माह व अन्य थानों पर 03 वर्ष के लिए निर्धारित करते हुए इसके दायरे में आने वाले कर्मियों की सूची तैयार करनें के लिए अपनें वाचक को आदेशित किये। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों दिये गये अन्य आदेश-निर्देश निम्न हैं-

1- प्रत्येक पुलिसकर्मी का टर्न-आउट उच्च कोटि का हो।

2- जनता के साथ बात-चीत व बर्ताव शालीन हो किसी भी स्थिति में किसी के साथ अभद्र व्यवहार न हों।

3- कर्तव्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय, दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जाय।

4- अपनें बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी हर कर्मी को हो, समय-समय पर अपनें बीट क्षेत्र में अवश्य जाएं लोगों से मिलें बात करें और सूचनाओं का संकलन कर सम्बन्धित अधिकारी को बताएं, बीट सूचना अवश्य अंकित करायें।

5- अपनें बीट क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर/सक्रिय अपराधियों के बारें में पूरी जानकारी व निगरानी रखें।


इसके साथ ही महोदय द्वारा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी को भी अवकाश से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होगी, बच्चे का जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य किसी भी विशेष प्रयोजन पर आप सब अपनों के बीच जायें तथा पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाएं एक सप्ताह पूर्व अपना अवकाश-पत्र दें आपको अवकाश अवश्य मिलेगा। मैं लगातार आप सबसे संवाद करता रहुगां यदि किसी को कोई व्यक्तिगत, किसी अधिकारी या अन्य से कोई समस्या हो और मेरे समक्ष पेश न हो पा रहा हो तो मेरे सरकारी नम्बर पर WhatsApp करे उस पर उचित कार्यवाही के साथ समस्या का समाधान अवश्य होगा।

 

इस बैठक में अ0पुलिस अधीक्षक/आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक, वाचक व आशु लिपिक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*