जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब नौगढ़ का बच्चा भी चैंपियन बनेगा, मिलने जा रहा है सुनहरा मौका

नौगढ़, शमशेरपुर, मगरही, शाहपुर, देवरा, नर्वदापुर, देवरी कला, देवखत, बाघी सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों युवाओं और बच्चों में इस पहल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
 



 राजकीय इंटर कॉलेज में खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर शुरू

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

'एक जनपद, एक खेल’ योजना के तहत मिला बड़ा अवसर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वनवासी बच्चों के लिए खेल के मैदान में सफलता की राह खुल चुकी है। ‘एक जनपद, एक खेल’ योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, नौगढ़ को कुश्ती खेल के लिए खेलो इंडिया सेंटर के रूप में मान्यता दी गई है। यहां अब कुश्ती का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू हो गया है, जिससे गांवों के प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

आपको बता दें कि नौगढ़ इस केंद्र में राष्ट्रीय पदक विजेता रामजनम यादव को बतौर कोच नियुक्त किया गया है, जो स्वयं चंदौली जिले के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया आरंभ होगी और तकनीकी रूप से कुश्ती का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त — संसाधनों की कोई कमी नहीं

कोच रामजनम यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ जरूरी संसाधन, जूते, ड्रेस, मैट आदि भी मुहैया कराए जाएंगे। जो बच्चे खेल में असाधारण प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए विशेष तैयारियां कराई जाएंगी।

 स्थानीय युवाओं में जोश, अभिभावकों में उम्मीद

नौगढ़, शमशेरपुर, मगरही, शाहपुर, देवरा, नर्वदापुर, देवरी कला, देवखत, बाघी सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों युवाओं और बच्चों में इस पहल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभिभावक भी बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते देखने को लेकर काफी उत्साहित है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने कहा कि "वनवासी क्षेत्र के बच्चों में अपार खेल प्रतिभा है। उन्हें केवल सही मार्गदर्शन और मंच की जरूरत है। यह सेंटर उनके सपनों को उड़ान देने का काम करेगा।"

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*