जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी, प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक सोनभद्र

उच्च स्तर की बालक वर्ग में धानापुर ने चकिया को भारी अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। ‌यूपीएस खो-खो बालक वर्ग में धानापुर और चकिया का मैच बराबरी पर छूटा। दोनों टीमें 8-8 अंक के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई।
 

 लंबी कूद में पलक ने हासिल किया प्रथम स्थान

100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में धानापुर का राजेश प्रथम

रिठिया स्थित भेड़ा फॉर्म  ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 21वां जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का समापन बृहस्पतिवार को रिठिया स्थित भेड़ा फॉर्म  ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। दो दिवसीय समारोह में सर्वाधिक खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर धानापुर ब्लॉक की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी और शील्ड अपने नाम की। वहीं, दूसरे स्थान पर चकिया ब्लॉक तथा तीसरे स्थान पर नौगढ़, सकलडीहा के विद्यार्थी रहे।

 मुख्य अतिथि रावर्टसगंज के विधायक भूपेश चौबे ने विजेता एवं उपविजेता को मेडल तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उच्च स्तर की बालक वर्ग में धानापुर ने चकिया को भारी अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। ‌यूपीएस खो-खो बालक वर्ग में धानापुर और चकिया का मैच बराबरी पर छूटा। दोनों टीमें 8-8 अंक के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई। यूपीएस बालिका वर्ग लंबी कूद में धानापुर की पलक प्रथम रही‌ जबकि बालक वर्ग में 400 मीटर और 600 मीटर की दौड़ में उदित धानापुर प्रथम रहा। 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में धानापुर का राजेश प्रथम तथा जिमनास्टिक में धानापुर प्रथम और चकिया दूसरे स्थान पर रहा।‌

एबीएसए नौगढ नागेंद्र सरोज, एबीएसए धानापुर अवधेश नारायण सिंह ने  विजेताओं को बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया। संचालन व्यायाम शिक्षक विवेकानंद ने किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शिक्षक नेता महेंद्र देव पांडे,  राम सिंह गहरवार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और छात्राएं मौजूद थे। ‌

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*