नौगढ़ के बाघी ग्राम पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार
नागपंचमी पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने किया उद्घाटन
कई तरह के खेलकूद हुए आयोजित
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी के दुर्गा मंदिर परिसर में नागपंचमी पर्व पर सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने द्वीप प्रज्जविलत और फीता काट कर किया। जिसमें इलाके के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू हुयी और शाम सात बजे तक चली।
बताया जा रहा है कि नाग पंचमी के दिन हुयी प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला प्रक्षेप, तैराकी, कबड्डी,रसा कस्सी, बालीबाल कराया गया। 100 मीटर दौड़ में रंजीत यादव प्रथम, संदीप यादव द्वितीय और जितेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में जितेंद्र प्रथम, संजय द्वितीय और अनिल तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में रिंकू जायसवाल प्रथम, जितेंद्र द्वितीय, आकाश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में रंजीत यादव प्रथम, उदल निषाद द्वितीय, विजय तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अमन श्रीवास्तव प्रथम, सुभाष द्वितीय रंजीत और सिंकू तृतीय स्थान पर रहे। गोला प्रक्षेप में हलधर जायसवाल प्रथम, जिलाजीत द्वितीय, मनोज तृतीय स्थान पर रहे।
तैराकी में मनोज प्रथम, भोला द्वितीय, रिंकू तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बाघी लंका टीम प्रथम स्थान और बाघी प्रथम टीम द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, विक्रम सिंह यादव, राजू पांडे रामनंदन यादव, मोहन सिंह यादव ,पंकज मद्धेशिया, विकास सोनी, सरवन बिंद, बटेश्वर निषाद , रामप्रसाद निषाद,जोखन निषाद,सहित मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*