राज्य कर्मचारी 5 को एसडीएम को देंगे ज्ञापन, 13 को घेरेंगे विधानसभा
चंद्रकांता वन विश्राम गृह नौगढ़ में बैठक कर आंदोलन की बनाई रणनीति
चन्दौली जिले के नौगढ़ में राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक शनिवार को चंद्रकांता वन विश्राम गृह में जिलाध्यक्ष शिवपाल चौहान की अध्यक्षता हुई। संचालन जिला मंत्री रामप्रसाद शर्मा ने किया।
कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के पत्र पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया से कर्मचारी पुनः आंदोलित हो रहे हैं। कर्मचारियों के विभिन्न मांगे मानने के बावजूद शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है, जिस कारण कर्मियों में असंतोष पनप रहा है। अगर सरकार ने राज्य कर्मचारियों की समस्या का निस्तारण नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर लखनऊ में स्व, बी.एन. सिंह के प्रतिमा के समक्ष 13 अप्रैल को धरना देने और विधानसभा का घेराव करने हेतु रणनीति बनायी गई। महासंघ के सलाहकार रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि सरकार राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगे मांगने के बावजूद शासनादेश जारी नहीं कर रही है। जिस कारण कर्मियों में असंतोष पनप रहा है, इसके विरोध में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी 5 अप्रैल को राज्यपाल व सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डीएम को सौंपेंगे।
इस बैठक में प्रमुख रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मौर्य, द्वारिका प्रसाद मोदनवाल उप महामंत्री महासंघ, दूधनाथ यादव उपाध्यक्ष महासंघ चंदौली, दैनिक वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के अलावा कांता यादव मस्तु राम राजकुमार राजेश यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*