नौगढ़ में एंबुलेंस पर पत्थरबाजी करके तोड़ा गया शीशा, ड्राइवर पहुंचे थाने
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शरारती तत्वों की मनमानी बढ़ रही है। धनतेरस के मौके पर लाल सलाम का पोस्टर चिपकाने के बाद 102 नंबर की एंबुलेंस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी करके शीशा तोड़ दिया गया । यह संयोग ही रहा कि एंबुलेंस के अंदर कोई बैठा नहीं था।
एंबुलेंस रविवार को सायं काल नरकटी गांव से मरीज छोड़कर वापस आ रही थी। बसौली मोड़ के समीप पहुंचते ही जंगल के अंदर बैठे शरारती तत्वों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 102 नंबर की एंबुलेंस UP41G2279 को निशाना बनाया गया। पत्थर के लगने से दोनों तरफ का साइड वॉल शीशा टूट गया है। पत्थर चलने से भयभीत एंबुलेंस ड्राइवर राकेश यादव और उसका साथी संतोष यादव नौगढ़ थाने पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है।
बसौली मोड़ के पास ही कुछ दिन पहले नौगढ़ से सोनभद्र जा रही काजल बस पर भी पत्थरबाजी की गयी थी। लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि एंबुलेंस की घटना को विभागीय अधिकारियों के अलावा सीओ नक्सल ऑपरेशन को भी दिया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*