नौगढ़ में छात्रों ने निकाली रैली, दिया पर्यावरण का संदेश
वन विभाग ने मझगांई में चित्रकला प्रतियोगिता करायी
प्रमुख प्रतिनिधि और एबीएसए ने पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी की ओर से तहसील क्षेत्र में एक से छह जुलाई तक चलाए गए वन महोत्सव अभियान के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय मझगांई में जागरूकता रैली के अलावा फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई।
छात्रों ने प्रतिभाग कर आकर्षक चित्र बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया तथा कविता लेखन के माध्यम से वनों का महत्व समझाते हुए बताया कि वन ही जीवन है, इसके बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। उत्कृष्ट चित्रकला बनाने में प्रीति यादव प्रथम, निशा कुमारी द्वितीय एवं तीसरा स्थान नितेश कुमार ने हासिल किया। वन क्षेत्राधिकारी मझगांई पीके सिंह व अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने कहा कि अपना जीवन सुरक्षित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है जो वर्ष पर्यंत चलता रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एबीएसए नागेंद्र सरोज ने बच्चों को अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। पौधरोपण के बाद विद्यालय परिसर से रैली निकाली गई, बस्तियों में भ्रमण करते हुए बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वन दरोगा केशव यादव, वन दरोगा प्रसिद्ध प्रसाद, वनरक्षक महेंद्र चौहान, सुरेश यादव, प्रधानाध्यापक जयप्रकाश समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*