जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशुओं को पानी पिला रहे सुभाष को जंगली भैंसे ने पटका, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

बिहार बॉर्डर पर कम्हरिया गांव निवासी सुभाष (32) गुरवट नदी में मवेशियों को पानी पिला रहा था, इसी बीच जंगल से भागते हुए आया भैंसा मवेशियों के बीच पहुंच गया और सींग से मारने लगा।
 

गुरवट नदी में मवेशियों को पानी पिला रहा था सुभाष

जंगल से आए भैंसे ने किया हमला

हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बिहार की सरहद पर पशुओं को चराने हेतु जंगल ले गए पशुपालक को नदी में पानी पिलाने के दौरान भैंसा ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ होने के बाद लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।‌

Subhash was attacked

बताया जा रहा है कि बिहार बॉर्डर पर कम्हरिया गांव निवासी सुभाष (32) गुरवट नदी में मवेशियों को पानी पिला रहा था, इसी बीच जंगल से भागते हुए आया भैंसा मवेशियों के बीच पहुंच गया और सींग से मारने लगा। यह देख सुभाष यादव ने पत्थर मारकर भैंसा को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए भैंसा ने सुभाष को दौड़ा लिया। भागने के दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भैंसा ने उसे सींगों पर उठाकर कई बार जमीन पर पटका।

उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे आदि लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सुभाष को भैंसे के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घायल को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉ चंद्रा ने उसकी हालत को देखकर तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*