नौगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख की बच गई जान, MP में लुटेरों ने किया है जानलेवा हमला

जबलपुर में महाकाल के दर्शन से पहले काल बनकर टूटे पड़े लुटेरे
नौगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुए हैं घायल
सुड्डू सिंह पर तलवार-चाकू से किया हमला
गले से लूट ले गए सोने की चेन
महाकाल के दर्शन को निकले चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह और उनके परिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा जब उन्होंने रात में कुछ देर के लिए गाड़ी रोकी थी। लुटेरे तलवार और चाकू लहराते हुए टूट पड़े और गले से सोने की चेन लूट ले गए।

बताया जा रहा है कि बचाने आए बेटे और साथी पर चाकुओं से वार, ड्राइवर को तलवार से घायल किया। हमले के दौरान परिवार के अन्य सदस्य – नौगढ़ की पूर्व ब्लाक प्रमुख पत्नी नीतू सिंह, बेटा श्रेय सिंह और मित्र गुलजार खान भी चोटिल हो गए। ड्राइवर टीपू सुल्तान पर तलवार से हमला हुआ जिससे उसे हाथ में गहरी चोट आई।

हमलावरों की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रेय और गुलजार पर चाकू से वार कर उन्हें घायल किया गया, जबकि नीतू सिंह किसी तरह पीछे हट गईं और बाल-बाल बचीं।
क्या यह हमला सुनियोजित था? कहीं पीछा तो नहीं किया गया?
इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बदमाशों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि गाड़ी में कौन-कौन है और उनके पास कीमती सामान है? क्या यह एक प्लांड अटैक था या फिर लुटेरे मौके की ताक में थे?
सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने बड़ी चालाकी से अंधेरे और सुनसान स्थान का फायदा उठाया और बिल्कुल सटीक तरीके से गले की चेन पर हाथ मारा, जो बताता है कि वे पहले से सब कुछ जानते थे।
FIR दर्ज, पुलिस सक्रिय, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
भुक्तभोगी सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू के द्वारा घटना के तुरंत बाद बितौला थाना पहुंचकर तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस घटना ने लोगों के मन में भय भर दिया है।
धार्मिक यात्रा पर निकले परिवार पर इस तरह का हमला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है। क्या पुलिस-प्रशासन हाईवे की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है। पूर्व जनप्रतिनिधि औऱ भाजपा नेता का परिवार सुरक्षित नहीं तो आमजन की क्या स्थिति होगी?
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*