नौगढ़ के बोझ गांव में भूमि विवाद, सुमित्रा की हालत गंभीर
भूमि विवाद में मारपीट
महिला की हालत गंभीर
चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल के लिए किया रेफर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बोझ गांव के भूमि विवाद में मारपीट के दौरान एक महिला की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव की सुमित्रा (40) पत्नी मुन्ना बृहस्पतिवार को खेत में काम कर रही थी, इसी बीच पड़ोसी महिलाओं के पहुंचने पर आपस में कहा सुनी होने लगी, बात इतनी बढ़ी कि कुछ देर बाद संजय, बबलू, पन्ना, नरेश लाठी डंडा लेकर पहुंचे और सुमित्रा को बुरी तरह मारने पीटने लगे। उसके रोने -चीखने की तेज आवाज सुनकर बस्ती के लोग पहुंचे तो लोग इधर-उधर भाग लिए।
पीड़ित परिवार की मोबाइल के माध्यम से शिकायत मिलने पर कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायल महिला को एंबुलेंस 108 पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*