नौगढ़ में अभिभावकों को स्कूल आने के लिए प्रधानाध्यापक घर-घर बांट रहे हैं निमंत्रण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में परिषदीय स्कूलों में ई पाठशाला के दूसरे चरण में अब बच्चों को घर बैठे शिक्षा दिलाने के लिए घर-घर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,अध्यापक स्कूल पर आने के लिए आमंत्रित करने के लिए पहुंच रहे हैं।
विकास खंड नौगढ़ के एआरपी जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा पा रहे छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन प्रेरणा की इ पाठशाला के प्रथम चरण में दूरदर्शन, आकाशवाणी, व्हाट्सएप के माध्यम से अभिभावक व बच्चों तक शैक्षणिक सामग्री पहुंचाई गई लेकिन सभी बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन ना होने से घर बैठे बच्चों को पठन-पाठन सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए अब स्मार्टफोन ना रखने वाले अभिभावकों को सप्ताह में एक दिन विद्यालय आमंत्रित किया जाएगा। परिवार का जो भी सदस्य पढ़ा लिखा होगा उसे सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को आना होगा।
बच्चों को पढ़ाई के लिए जो सामग्री उन्हें दी जाएगी उसे बच्चों तक पहुंचाना होगा, यही नहीं बच्चे का पढ़ाई में सहयोग भी करना होगा। एक सप्ताह में हुआ काम पूरा होने के बाद उत्तर पुस्तिका स्कूल लानी होगी और जांच में जो भी कमी मिलेगी उसकी चर्चा अभिभावकों से विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*