जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ABSA से मिला, डेथ ग्रेच्युटी भुगतान में हो रहा है विलंब

शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभिन्न  विद्यालयों में कार्यरत अजीत सिंह, गोविंद यादव, संजीव सिंह, राजमणि, रामप्यारे अवस्थी तथा संदीप भारती का वेतन अदेय प्रार्थना पत्र बीएसए कार्यालय से अंतरित होकर एबीएसए कार्यालय में कई माह से लंबित पड़ा है।
 

एबीएसए नागेंद्र सरोज से मिलकर बतायी अपनी समस्याएं

 तीन सूत्री मांग पत्र देकर समाधान करने की मांग

डेथ ग्रेच्युटी भुगतान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नौगढ़ का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को एबीएसए नागेंद्र सरोज से मिला और अपनी समस्याओं के संदर्भ में अपना ज्ञापन भी सौंपा। एबीएसए को समस्याओं से संबंधित तीन सूत्री मांग पत्र देकर उसको दूर कराने की मांग की।

बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक के शिक्षक नेताओं ने एबीएसए को समस्याओं से संबंधित तीन सूत्री मांग पत्र देकर उसके निराकरण की मांग की। साथ ही शिक्षकों का  डेथ ग्रेच्युटी भुगतान के मुद्दे को दमदारी से रखा। उन्होंने चयन वेतनमान का अवशेष एरियर मई माह में ही भुगतान हेतु संस्तुति किए जाने की मांग की। 

शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभिन्न  विद्यालयों में कार्यरत अजीत सिंह, गोविंद यादव, संजीव सिंह, राजमणि, रामप्यारे अवस्थी तथा संदीप भारती का वेतन अदेय प्रार्थना पत्र बीएसए कार्यालय से अंतरित होकर एबीएसए कार्यालय में कई माह से लंबित पड़ा है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि  शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान हर हाल में कराया जाएगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

 इस मौके पर  ब्लॉक मंत्री प्रशांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजुम बादल के अलावा जितेन्द्र नारायण, कमलेश विश्वकर्मा, जयप्रकाश यादव, लाल बहादुर, अजीत यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*