नौगढ़ में छत पर कपड़े सुखाने गई किशोरी करंट की चपेट में, ICU में भर्ती

मझगाई गांव की 17 वर्षीय वंदना के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
कपड़े सुखाने के दौरान अचानक आया करंट
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मझगाई गांव की 17 वर्षीय वंदना, छत पर कपड़े सुखाने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद किशोरी को बेहोशी की हालत में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती किया है।

आपको बता दें कि पंचायत मझगाई निवासी शंभू की पुत्री वंदना कपड़े धोने के बाद उन्हें छत पर सुखाने के लिए गई थी। छत पर मौजूद एक कटा हुआ बिजली का तार, जो लंबे समय से लटक रहा था, अचानक उसके संपर्क में आ गया। बिजली का झटका इतना तेज़ था कि वह वहीं छटपटाने लगी और तेज चीखों से पूरा घर गूंज उठा।

बताया जा रहा है कि चीखें सुनते ही परिवार के लोग दौड़ते हुए छत पर पहुंचे और लकड़ी के डंडे की मदद से वंदना को तार से अलग किया। उस वक्त तक वंदना पूरी तरह अचेत हो चुकी थी।
परिजन तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. सत्या सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर बताया। डॉक्टरों के अनुसार, अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वंदना को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*